कन्याकुमारी में देश के पहले ग्लास ब्रिज का उद्घाटन:विवेकानंद मेमोरियल से तिरुवल्लुवर प्रतिमा तक 77 मीटर लंबा पुल, ₹37 करोड़ लागत

देश के पहला ग्लास ब्रिज तमिलनाडु के कन्याकुमारी के तट पर बनकर तैयार हो गया है। 77 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े इस ब्रिज का उद्घाटन सोमवार शाम को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने किया। इस ब्रिज के बनने से टूरिस्ट कन्याकुमारी के तट पर विवेकानंद रॉक मेमोरियल से सीधे 133 फीट ऊंची तिरुवल्लुवर प्रतिमा तक पहुंच सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार के 37 करोड़ रुपए खर्च हुए। कन्याकुमारी के टूरिजम अधिकारी ने बताया कि ग्लास ब्रिज पर नीचे समुद्र है। ब्रिज पर चलने से ऐसा लगता है जैसे हम समुद्र पर चल रहे हों। धनुषाकार शेप के इस आर्च ग्लास ब्रिज को तट पर चलने वाली तेज हवा को झेलने के हिसाब से डिजाइन किया है। उद्घाटन के दौरान CM स्टालिन, डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन, राज्य के मंत्रियों और सांसद कनिमोझी पुल पर पैदल चले। उद्घाटन के बाद तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया गया। ग्लास ब्रिज की 5 तस्वीरें... संत तिरुवल्लुवर की मूर्ति के अनावरण के 25 साल पूरे होने पर ब्रिज का उद्घाटन... 4 पॉइंट ------------------------------------------------- ब्रिज के उद्घाटन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... PM मोदी ने देश के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज का भी उद्घाटन किया, द्वारका में स्कूबा डाइविंग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को द्वारका में स्कूबा डाइविंग की। PM मोदी ने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था। मोदी ने बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा भी की। इसके बाद उन्होंने ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया। पूरी खबर पढ़े...

कन्याकुमारी में देश के पहले ग्लास ब्रिज का उद्घाटन:विवेकानंद मेमोरियल से तिरुवल्लुवर प्रतिमा तक 77 मीटर लंबा पुल, ₹37 करोड़ लागत
देश के पहला ग्लास ब्रिज तमिलनाडु के कन्याकुमारी के तट पर बनकर तैयार हो गया है। 77 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े इस ब्रिज का उद्घाटन सोमवार शाम को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने किया। इस ब्रिज के बनने से टूरिस्ट कन्याकुमारी के तट पर विवेकानंद रॉक मेमोरियल से सीधे 133 फीट ऊंची तिरुवल्लुवर प्रतिमा तक पहुंच सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार के 37 करोड़ रुपए खर्च हुए। कन्याकुमारी के टूरिजम अधिकारी ने बताया कि ग्लास ब्रिज पर नीचे समुद्र है। ब्रिज पर चलने से ऐसा लगता है जैसे हम समुद्र पर चल रहे हों। धनुषाकार शेप के इस आर्च ग्लास ब्रिज को तट पर चलने वाली तेज हवा को झेलने के हिसाब से डिजाइन किया है। उद्घाटन के दौरान CM स्टालिन, डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन, राज्य के मंत्रियों और सांसद कनिमोझी पुल पर पैदल चले। उद्घाटन के बाद तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया गया। ग्लास ब्रिज की 5 तस्वीरें... संत तिरुवल्लुवर की मूर्ति के अनावरण के 25 साल पूरे होने पर ब्रिज का उद्घाटन... 4 पॉइंट ------------------------------------------------- ब्रिज के उद्घाटन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... PM मोदी ने देश के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज का भी उद्घाटन किया, द्वारका में स्कूबा डाइविंग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को द्वारका में स्कूबा डाइविंग की। PM मोदी ने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था। मोदी ने बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा भी की। इसके बाद उन्होंने ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया। पूरी खबर पढ़े...