पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति श्रीमती दौपदी मुर्मु को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में लेबनान, मॉरीशस, सेनेगल, सऊदी अरब और घाना के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए।
परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिकों में शामिल रहे:
- लेबनान के राजदूत श्री हादी जाबेर
- मॉरीशस की उच्चायुक्त श्रीमती शीलाबाई बप्पू
- सेनेगल के राजदूत श्री अब्दुलाय बर्रो
- सऊदी अरब के राजदूत श्री हेथम हसन अल-मलकी
- घाना के राजदूत प्रोफेसर क्वासी ओबिरी-डांसो