विश्व गुरु बनाना है तो हमारी मातृशक्ति को जागना होगा- संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी

विश्व गुरु बनाना है तो हमारी मातृशक्ति को जागना होगा- संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी

माउंट आबू:-  प्रजापिता ब्रह्मा ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजनीतिज्ञ सम्मेलन के द्वितीय दिवस पर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद जी ने उदघाटन किया एवं सभी सम्मिलित भक्तों भारत,  नेपाल से पधारे जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि देश को विश्व गुरु बनाना है तो हमारी मातृशक्ति को जागना होगा क्योंकि माता के गर्भ में ही बच्चे का संपूर्ण विकास हो जाता है, माता जब गर्भ धारण करें तो उसे भोजन और भाषा पर विशेष ध्यान देना चाहिए यदि माता हमारी पुरानी परंपराओं के आधार पर गर्भ में पल रहे बच्चे का ध्यान रखती है संस्कार तो माता बच्चों को घुट्टी में ही देने की कोशिश करें तो निश्चित रूप से जन्म लेने वाला बच्चा इस राष्ट्र का गौरव बढ़ाएगा गुरु शिष्य परंपरा, संस्कार मर्यादा से भारत को सम्बल मिलेगा कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, गुरूजी द्वारा बच्चो को सराहा गया, इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी माउंट आबू सेंटर के प्रमुख बी के बृजमोहन भाई, बीके बहन सपना दीदी,राज योगिनी बहन उषा दीदी एवं रीवा के सांसद जनार्दन मिश्र जी एवं नेपाल से पधारे मंत्री श्री सुनील यादव जी मंच पर उपस्थित थे।