15वीं एशिया-पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन का नई दिल्ली में समापन

15वीं एशिया-पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन का नई दिल्ली में समापन

नई दिल्ली।  नई दिल्ली स्थित लीला एम्बियंस कन्वेंशन होटल में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 15वीं एशिया-पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि  हाई कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल ने कहा कि गाइड्स में प्रतिबद्धता विकसित करने की आवश्यकता है, ताकि युवा महिलाएँ जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी पूर्ण क्षमता का विकास कर सकें। आशा व्यक्त की कि पिछले चार दिनों में हुई चर्चाएं और निर्णय लड़कियों और युवा महिलाओं को अपने समुदायों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने, विविधता को बढ़ावा देने और अपने समाजों में सुशासन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं की भागीदारी और वैश्विक सहयोग के प्रति उसकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व का प्रमाण है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स "एकजुट होकर मजबूत" की भावना के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर उत्तराखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत ने कहा कि हम उत्तराखंड राज्य में गाइड आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में गाइड्स की संख्या एक लाख है और 2026 तक इसे दो लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के. के. खंडेलवाल ने इस अवसर पर कहा कि सम्मेलन में 23 सदस्य संगठन देशों के कुल 199 गाइड आयुक्तों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के नेतृत्व को सशक्त करने, डिजिटल नवाचार अपनाने और जलवायु परिवर्तन व लैंगिक समानता के मुद्दों का समाधान करने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर वैग्स विश्व बोर्ड के अधिकारियों और भाग लेने वाले देशों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वैग्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री नादीन एल अची और वैग्स विश्व बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कैंडेला गोंजालेज ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा दिए गए व्यापक समर्थन की सराहना की। इस अवसर पर कर्नाटक राज्य की गाइड्स द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।